लिंक को क्लिक कर के Google Pay इनस्टॉल करे और पायें रिवॉर्ड
FIrst Download Google Pay App
Google Pay के जरिए बैंक में पैसे जमा कर सकेंगे, पैसे रिसीव कर सकेंगे और साथ ही बिल का पेमेंट भी कर सकेंगे. आगे जानें इससे की और भी ज़रूरी बातें...
भारत के पेमेंट मार्केट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश के तहत Google ने हालही में अपने पेमेंट ऐप Google Tez का नाम बदलकर Google Pay कर दिया है. बता दें कि गूगल इंडिया ने 18 सितंबर 2017 को भारत में गूगल तेज लॉन्च किया था. कंपनी ने अपनी सालाना इवेंट Google for India में Tez का नाम बदलकर गूगल पे कर दिया है. इसके अलावा, Google ने अपने Google Pay कस्टमर्स को इंस्टैंड प्री-अप्रूव्ड लोन (पहले से मंजूर लोन) दिलाने के लिए प्राइवेट बैंकों के साथ साझेदारी की घोषणा की है. Google Pay ऐप का इस्तेमाल करते हुए कस्टमर्स जल्द ही HDFC बैंक, ICICI बैंक, Federal बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से लोन ले सकेंगे.
एंड्रॉयड और एप्पल दोनों ही यूज़र्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद आप Google Pay ऐप के लिए स्क्रीन लॉक सेट करें जो सुरक्षा के लिहाज से जरुरी है. इसके बाद अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें. चूंकि यह UPI के जरिए काम करता है तो आपको UPI पासवर्ड भी सेट करना होगा. इसके बाद गूगल पे के जरिए लेन-देन कर सकते हैं. Google Pay के जरिए बैंक में पैसे जमा कर सकेंगे, पैसे रिसीव कर सकेंगे और साथ ही बिल का पेमेंट भी कर सकेंगे. आपको बताएंगे इस ऐप की कुछ खासियत के बारे में...
Google Pay के ज़रिए दोस्तों को इनवाइट करने पर आपको 51 रुपये मिलते हैं, और ऐसा तब होगा जब आपका दोस्त पहला पेमेंट गूगल पे के जरिए करता है.
गूगल पे के जरिए आप कैश मोड में भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. साथ ही इसके जरिए आप मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स जैसे काम भी कर सकते हैं.
इसे यूज़ करने पर रिवार्ड्स प्रोग्राम के तहत लेन-देन करने पर आपको रिवार्ड्स मिलते हैं. ऑफर्स प्रोग्राम के तहत कई तरह की छूट मिलती है, जो कि रेडबस, शियोमी के लिए पेमेंट करके पाया जा सकता है. इसमें हर एक लेन-देन पर आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसके तहत आपको अधिकतम 1,00,000 रुपये तक मिलते हैं.
गूगल पे इंग्लिश के साथ-साथ 8 भारतीय भाषाओं (हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगु) में उपलब्ध है.
लिंक को क्लिक कर के Google Pay इनस्टॉल करे और पायें 51 का रिवॉर्ड
I’m inviting you to use Google Pay, a simple and secure payments app by Google. Here’s my code (5c0kP)- just enter it before your first transaction. If you send your first payment, you will earn a reward! https://g.co/payinvite/5c0kP
Download Google Pay App
Download Google Pay App